नई दिल्लीलीक्स…देश में एक दिन में आए 2827 नए कोरोना के मामले. पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है…जानें देश का पूरा अपडेट
देश में कोरोना की रफ्तार में उतार चढ़ाव जारी है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अपडेट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2827 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को 2897 मामले आए थे तो वहीं मंगलवारको 2288 कोरोना पॉजिटिव देश में मिले थे. आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घ्ंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हुई है.
देश में कोरोना से अब तक 42570165 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुकेह ैं तो वहीं अब तक 190.83 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं. देश में अब तक 524181 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.