आगरालीक्स..आगरा में बेसहारा बच्चों की आर्थिक मदद के लिए रन टू गिव 2015 आयोजित की गर्इ्। इसमें आगरा के डॉक्टर सहित तमाम लोग शामिल हुए। होटल आईटीसी मुगल के आहृवान पर रविवार सुबह सात बजे हारमोनी रेजीडेंसी, फतेहाबाद रोड पर मुख्य अतिथि होटल के जीएम आशुतोष छिब्बा ने झंडी दिखाकर रन टू गिव का शुभारंभ किया। तीन किलोमीटर की रन हारमोनी रेजीडेंसी पर समाप्त हुई। रेस डायरेक्टर कैप्टन अमित पचौरी के अनुसार रन में होटल आईटीसी मुगल के साथ शहर के संस्थाओं और स्कूल के छात्र छात्राओं सहित 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ सुरेंद्र पाठक और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति पाठक ने रन में हिस्सा लिया। आईटीसी मुगल के एचआर मैनेजर अमित पचौरी के अनुसार तीन किलोमीटर की रन बेसहारा बच्चों की आर्थिक मदद के लिए आयोजित की गई थी।
Leave a comment