आगरालीक्स …आगरा से लखनऊ की दूरी चार घंटे में पूरी हो जाएगी, देश के सबसे लंबे 302 किलोमीटर के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उदघाटन के दौरान इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट ने एक्सप्रेस वे को टच किया। 26 नवंबर सोमवार को एक्सप्रेस वे का उदघाटन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव ने किया। सीएम अखिलेश यादव समाजवादी रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रथ से इसलिए आया हूं कि रथ का भी नाम है, ‘विकास से विजय की ओर’। आम लोगों के लिए एक्सप्रेस वे दिसंबर में खोला जााएगा।
एक नजर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे
– 302 किलोमीटर ग्रीनफील्ड 6 लेन हाइवे है जिसे जरूरत पड़ने पर 8 लेन किया जा सकता है।
– हाइवे 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है।
– ये हाइवे एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा। धुंध और कोहरे में भी लोगों को कम परेशानी होगी।
– यूपी सरकार का दावा है कि इस हाइवे को 23 महीने में बना दिया गया जो देश में एक रिकॉर्ड है।
– 6 महीने में 3500 हेक्टेयर भूमि 30 हजार किसानों से समझौता कर खरीदी गई और हाइवे बनाया गया।
– हाइवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उतर सकें इसके लिए 3.3 किलोमीटर की हवाई पट्टी भी बनाई गई है।
– यह हाइवे आगरा में दिल्ली-आगरा से लिंक है जिससे दिल्ली से लखनऊ का सफर अब बेहद आसान हो गया है।
– हाइवे पर पुल, पुलिया, अंडरपास जैसी 911 छोटी बड़ी संरचनाएं बनाई गई हैं जो 8 लेन के हिसाब से हैं।
– हाइवे पर 4 रेलवे ओवर ब्रिज भी हैं ताकि सड़क पर आवाजाही में कहीं कोई रुकावट नहीं हो।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment