आगरालीक्स …आगरा में एसबीआई बैंक में नोट बदलने पहुंचे पुलिस कर्मी का कैशियर से विवाद हो गया, पुलिस कर्मी ने गाली गलौज कर दी, इस पर कैशियर को हार्ट अटैक पड गया। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया एसबीआई, पिनाहट में सोमवार सुबह लोगों की भीड लगी हुई थी। एक पुलिस कर्मी नोट बदलने के लिए पहुंचा, आरोप है कि बैंक कैशियर ब्रजमोहन सिंह ने उन्हें दो हजार का नोट दे दिया, इस पर पुलिस कर्मी उखड गया और खुले रुपये मांगने लगा। इसे लेकर विवाद बढ गया, पुलिस कर्मी ने बैंक कैशियर से विवाद कर दिया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने बैंक कैशियर को धमकाया, इसलिए अटैक पड गया।
मची खलबली, बैंक बंद
कैशियर ब्रज मोहन को हार्ट अटैक पडने से खलबली मच गई, बैंक कर्मचारियों ने उन्हें सीएचसी पिनाहट पहुंचाया। इसके साथ ही बैंक बंद कर दी गई। कैशियर ब्रज मोहन की हालत खतरे से बाहर है।
कूडे में मिले 50 लाख
आगरा में एक हजार और पांच हजार के 50 लाख रुपये डस्टबिन में पडे थे, इन्हें बैग में रखकर ले जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड लिया है, कई कारोबारियों से रुपयों के बारे में पूछताछ की गई है, आयकर अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात सवा नौ बजे चेकिंग करते समय बाइक से जा रहे दो युवकों को राजपुर चुंगी, शमसाबाद रोड पर रोक लिया। उनके पास एक बैग था, पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो होश उड गए। बैग में 1000 और 500 रुपये के 50 लाख रुपये थे। पुलिस को युवक ने अपना नाम लकी निवासी नौ बस्ता लोहामंडी बताया और कहा कि यह रुपये उसके माकिल विकास अग्रवाल ने दिए हैं।
कूडे के ढेर में मिले रुपये
पुलिस ने विकास अग्रवाल निवासी चारसू गेट घटिया आजम खां को बुला लिया, उन्होंने बताया कि वे बीमा एजेंट हैं और उन्हें 50 लाख रुपये संजय प्लेस में कूडे के ढेर में मिले थे। उन्होंने यह रुपये नौकर को दे दिए।
30 लाख में खपने थे 50 लाख रुपये
इंस्पेक्टर एके सिंह ने विकास अग्रवाल से पूछताछ की, वह हर बार बयान बदलता रहा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि 50 लाख रुपये नेहरू नगर निवासी एक युवक के पास खपाए जाने थे, इसमें से 20 लाख रुपये युवक को मिलते और 30 लाख रुपये कुछ महीने बाद वापस कर दिए जाते।
23 एक हजार और 54 गडिडयां 500 रुपये नोट की
बैग में से पुलिस को रुपयों की 77 गडिडयां मिली हैं। इसमें से 23 गडिडयां एक हजार रुपये की हैं और 54 गडिडयां 500 रुपये की हैं, ये एक हजार और 500 रुपये दोनों की बंद हो गए हैं।
Leave a comment