आगरालीक्स ..आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास और हाईवे पर भीषण हादसे में चार की मौत, कई मीटर तक सडक पर घसीटते चले गए लोग, एक दर्जन लोग घायल।
शुक्रवार को आगरा के न्यू दक्षिणी बाईपास पर उजरई गांव के पास गोवर्धन परिक्रमा कर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे, ट्रक ने ओवर टेक किया, ओवरटेक के दौरान ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉलीको चपेट में ले लिया। ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई, ट्रॉली में सवार लोग ट्रक के नीये फंस गए, कई मीटर तक लोग ट्रक के साथ घसीटते हुए चले गए। चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए।
दो की मौत, 10 घायल
हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार धौलपुर के बसेड़ी निवासी राजेंद्र सिंह सहित दो की मौत हो गई। हादसे में शिवदत (40, सोमवती (50), मोहित सिंह(19), करन सिंह (50), शारदा (55), डब्बू (8), गुड्डी देवी(50), नीरज (28) समेत 10 लोग घायल हैं, इन्हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

छलेसर पर हादसे में दो की मौत
एत्मादपुर में छलेसर पर शुक्रवार को महावीर ढाबे पर ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया, हादसे में दो की मौत हो गई है, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
जुलाई में हादसे में स्कूल संचालिका की मौत
24 जुलाई 2018 को आगरा में दर्दनाक हादसे में बचपन प्ले ग्रुप की डायरेक्टर की मौत , स्कूटी से जा रहीं प्ले ग्रुप की डायरेक्टर को ट्रक ने रौंदा, सडक पर क्षतविक्षत शव को देख लोगों के रोंगटे खडे हो गए। हादसे में मौत से कोहराम मचा हुआ है।
आगरा के केके नगर निवासी भावना बैजल और उनके पति प्रियांक बैजल बचपन प्ले ग्रुप, दयालबाग के डायरेक्टर हैं। वे प्ले ग्रुप को चला रहे थे, मंगलवार सुबह भावना बैजल स्कूटी से प्ले ग्रुप जाने के लिए निकलीं। गुरु द्वारा गुरु का ताल पर स्कूटी से जा रहीं प्ले ग्रुप संचालिका भावना बैजल को ट्रक ने चपेट में ले लिया, ट्रक के नीचे आने से प्ले ग्रुप संचालका की मौत हो गई, खून से लथपथ शव को देख लोगों के रौंगटे खडे हो गए।
स्थानीय लोग मदद को दौडे
प्ले ग्रुप संचालिका भावना बैजल की जान बचाने के लिए स्थानीय लोग दौडे लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, भीषण हादसे में बचपन प्ले ग्रुप, दयालबाग की संचालिका की मौत हो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ट्रक छोडकर भागा ड्राइवर
हादसे के बाद ट्रक चालक ने स्पीड तेज कर दी, स्थानीय लोग ट्रक पकडने के लिए भागे तो ट्रक चालक ने गुरु द्वारा गुरु के ताल के गेट के पास ट्रक खडा कर दिया। लोगों को आता देख ट्रक चालक ट्रक छोडकर भाग खडा हुआ।
गुरु द्वारा गुरु का ताल कट पर हो रहे हादसे
सिक्स लेन के काम के बाद गुरु द्वारा गुरु के ताल के कट पर हादसे बढ गए हैं। सिकंदरा की तरफ से आने वाले वाहन गुरु द्वारा गुरु के ताल के बाहर बनाई गई रैलिंग को देख हडबडा जाते हैं, इससे गाडी अनियंत्रित हो जाती है। सिकंदरा से आवास विकास कॉलोनी जाने के लिए वाहन दूसरी तरफ आते हैं, इसी तरह से भगवान टॉकीज से आने वाले वाहन को गुरु द्वारा गुरु का ताल की तरफ आने के लिए रोड क्रोस करना पडता है। इस दौरान आए दिन हादसे हो रहे हैं।