आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चार साल की मासूम की मौत, परिवार के चार लोग घायल।
आगरा रीजन में मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह दिल्ली से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर लोग आ गए, कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 4 साल की बच्ची दीपिका की मौत हो गई, कार सवार परिवार के चार सदस्य घायल हैं, उन्हें भर्ती कराया है।
दिल्ली से जा रहे थे बिहार
पुलिस छानबीन में सामने आया है कि करोल बाग दिल्ली निवासी विकास कुमार स्विफ्ट डिजायर कार से अपनी बहन प्रभावती, मां सरस्वती देवी भाभी मंजू और चार साल की बेटी दीपिका को लेकर मोतिहारी बिहार जा रहे थे। थाना नौहझील क्षेत्र के माइलस्टोन 66 के पास विकास को नींद आ गई, नींद की झपकी में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बच्ची की मौत हुई है, अन्य लोग घायल हैं।