Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
5 Women teacher of primary school suspend after dance video goes viral in Agra #agranews
आगरालीक्स… (Agra News 25th September)आगरा के स्कूल में शिक्षकाओं ने क्लास बंक कर क्लास रूम में जे मैनू यार ना मिले ते मर जावां गाने पर जमकर डांस किया, पांच शिक्षिका निलंबित।
आगरा में 22 सितंबर को अछनेरा ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शिक्षिकाएं क्लास रूम में हाई पिच म्यूजिक पर डांस कर रही हैं। एक के बाद एक गानों पर शिक्षिकाओं के डांस करने के कई वीडियो वायरल हुए। ये वीडियो 15 सेकेंड से लेकर एक मिनट 30 सेकेंड के थे। वीडियो में तीन शिक्षिकाएं डांस करती दिखाई दे रही हैं और दो शिक्षिकाएं और कमरे में मौजूद थी जो ताली बजा रहीं थी।
क्लास में बच्चों को बिठाकर किया डांस
स्कूल में शिक्षिकाओं ने छात्रों को एक कमरे में बिठा दिया, आरोप है कि क्लास में पढ़ाने नहीं गईं और दूसरे कमरे में पार्टी की। एक के बाद एक कई गानों पर डांस किया। इसकी जानकारी होने पर छात्रों के अभिभावक आ गए और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, दो दिन में जवाब मांगा गया था।
इन्हें किया गया निलंबित
प्राथमिक विद्यालय साधना, अछनेरा की शिक्षिका रश्मि सिसौदिया, जीविका कुमारी, अंजली यादव, सुमन कुमार और सुधा रानी को निलंबित किया गया है। रश्मि सिसौदिया को ब्लाक संसाधन केंद्र पफतेहपुर सीकरी, जीविका कुमारी को ब्लॉक संसाधन केंद्र शमसाबाद, सुमन कुमारी को ब्लॉक संसाधन केंद्र बरौली अहीर, अंजली यादव को ब्लॉक संसाधन केंद्र खंदौली और सुधारानी को ब्लॉक संसाधन केंद्र एत्मादपुर में सबंदध किया गया है।
जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए वीरेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी बरौली अहीर, विरेंद्र कुमार शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी पफतेहाबाद और कल्पना श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सहित तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
ये लगाए गए आरोप
विद्यालय में पिफल्मी गाने जो शिक्षाप्रद नहीं है उन पर न्रत्य कार्यक्रम अनैतिक आचरण किया जाना है
अध्यापक पद की गरिमा को धूमिल किया गया
विद्यालय में उक्त क्रत्य से विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाना
सरकारी कर्मचारी नियमावली और शिक्षा का अधिकारी 2009 1978 का उल्लंघन
उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना
पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही बरतना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आगरा के प्राथमिक विद्यालय का शिक्षिकाओं के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में शिक्षिकाएं डांस करते दिखाई दे रही हैं। इससे विभाग की भी छवि धूमिल हो रही है। इसे देखते हुए सख्त कार्रवाई की गई है।
पांच शिक्षिकाएं की गईं निलंबित
बीएसए ब्रजराज सिंह ने डांस के वायरल वीडियो के मामले में पांच शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है, साथ ही जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।