आगरालीक्स…(9 October 2021 Agra News) आगरा के बेलनगंज में शूटिंग कर रहे हैं फेमस कलाकार आशुतोष राणा. फिल्म् से जुड़े कई सीनी फिल्माए गए. फोटोज देखें
फेमस अभिनेता आशुतोष राणा पिछले काफी दिनों से आगरा में शूटिंग कर रहे हैं. कौशल जी वर्सेज कौशल मूवी का काफी हिस्सा आगरा में फिल्माया जा रहा है. इसमें भी आगरा के पुराने शहर स्थित बेलनगंज में कई जगह फिल्म के सीन किए गए हैं. शनिवार को भी फिल्म से जुड़े कई सीन बेलनगंज के रानीवाला घेरा में फिल्माए गए. स्थानीय कलाकारों को भी मूवी में लिया गया है. आशुतोष राणा इससे पहले वजीरपुरा में कोठी में शूटिंग कर चुके हैं. इसके अलावा फतेहाबाद रोड स्थित हाइवे पर स्कूटर भी चला चुके हैं.
आगरा में चल रही शूटिंग
पारिवारिक मनोरंजन फिल्म कौशल जी वर्सेज कौशल की शूटिंग इस समय आगरा में चल रही है., डायरेक्टर सीमा देसाई की फिल्म कौशल जी वर्सेज कौशल की शूटिंग सितंबर से आगरा में चल रही है। लीड रोल में एक्टर आशुतोष राणा हैं। मझली हवेली, वजीरपुरा में शूटिंग हुई, दूसरे चरण में आगरा के अलग अलग हिस्सों में शूटिंग होनी है।
एक्टर आशुतोष राणा की झलक देखने को भीड़
एक्टर आशुतोष राणा की एक झलक देखने को शूटिंग स्थल पर लोगों की भीड़ लग रही है। हर कोई आशुतोष राणा की एक झलक देखना चाहते हैं, इसके लिए भीड़ लगने लगी है।