आगरालीक्स…(15 December 2021 Agra News) आगरा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन. कहा—मंत्री के बेटे ने की किसानों की हत्या. मंत्री दें अपना इस्तीफा…
अजय मिश्रा का पुतला फूंका
बुधवार को यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से संजय पैलेस स्पीड कलर लैब के सामने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया. शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया यह भाजपा का चाल और चरित्र दर्शाता है कि जिस मंत्री के पुत्र का किसानों की हत्या में हाथ है. उस मंत्री का अभी तक इस्तीफा नहीं लिया है. भाजपा सरकार में हत्यारों को बर्खास्त नहीं किया जाता बल्कि उनका प्रमोशन किया जाता है.
मंत्री का इस्तीफा देने की मांग
यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई ने कहा कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद यह साबित हो गया कि यह घटना सुनियोजित थी फिर भी केंद्र सरकार ने अभी तक अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया है. यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई मांग करती है ऐसे हत्यारे मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. यह भारतीय संविधान के खिलाफ है. अगर अजय मिश्रा का जल्द से जल्द इस्तीफा नहीं लिया गया ब बर्खास्त नहीं किए जाता व उसके दोषी पुत्र को फांसी की सजा नहीं होती तो यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई पूरे प्रदेश भर में तब तक आंदोलन करेगी जब तक की अजय मिश्रा का इस्तीफा मंजूर नहीं हो जाता और उसके दोषी पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं होती है.
ये लोग रहे उपस्थित
पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, नितिन प्रताप सिंह, संदीप भारती, आकाश चंद्रा, कुलदीप दीक्षित, लोकेश यादव, अरिहंत जैन, सहित दर्जनो कार्यकरता मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
- 15 December 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Ajay Mishra Agra
- congress protest in Agra
- NSUI Agra
- Protest in Agra
- Youth congress Agra
- Youth Congress and NSUI protest against Union Minister of State Ajay Mishra in Agra...#agranews