आगरालीक्स…आगरा में परचून की दुकान पर खरीदारी करते समय डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग चोरी. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में सोमवार को एक परचून की दुकान पर खरीदारी के दौरान किसन का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. बैग में डेढ़ लाख रुपये बताए गए हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी में बैग चोरी होने की घटना कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियां की तलाश में लगी है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/in-house-add.jpg)
ये है पूरा मामला
गांव अरेला में किसान अशोक कुमार रहते हैं. पुलिस में दी जानकारी में उन्होंने बताया कि वह मकान का निर्माण करा रहे हैं. सोमवार दोपहर को खंदौली स्थित बैंक शाखा से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये निकाले थे. बाइक से घर जाते समय खंदौली बाजार में परचून की दुकान पर रुककर घर के लिए सामान खरीदने लगे. अशोक बाइक से चाबी भी निकालना भूल गए थे. ऐसे में उन्होंने रुपयों से भरा बैग दुकान के काउंटर पर रख दिया लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि बैग गायब है. इससे वह सन्न रह गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें दो युवक नजर आ रहे हैं. पहले एक युवक ने बाइक से चाबी निकाली थी. इसके बाद युवक दुकान पर पहुंचे और रुपयों से भरा बैग उठाकर लेकर निकल गए.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने संभावना जताई है कि आरोपी युवक बैंक से ही किसान के पीछे लग गए होंगे.