आगरालीक्स ….अमेरिका की सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डालर में खरीद लिया। सौदे के तहत कैश में शेयर धारकों को भुगतान किया गया है। 16 साल पुराने ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर लोगों को भरोसा दिलाया है कि लोकतंत्र के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के हित के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।
16 साल पहले जैक डार्से, नोह ग्लास, बिज स्टोन और इवन विलियम्स ने ट्विटर सोशल नेटवर्किंग साइट शुरू की थी। सैन फ्रांसिसको कैलीफोर्निया में हेड आफिस है और भारतीय मूल के पराग अग्रवाल सीईओ हैं। ट्विटर में एलन मस्क की 9.2 फीसद हिस्सेदारी थी। एलन मस्क ने ट्विटर के शेयर धारकों के सामने अपना प्रस्ताव रखा था। इसमें उन्होंने 54.20 डालर प्रति शेयर के हिसाब से 4300 करोड़ डालर वर्तमान भाव 3.22 लाख करोड़ रुपये की कीमत लगाई थी, साथ ही नकद भुगतान की पेशकश की थी। सोमवार को सौदा होने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर किया।