आगरालीक्स…आगरा में 15 दिन से जंगली जानवर की दहशत के बीच सामने आई तस्वीर. लोग जिसे समझ रहे थे बाघ वो तेंदुआ निकला…इसके साथ में दो बच्चे होने की आशंका
आगरा के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र स्थित अरावली पर्वतमाला से लगे गांव रिछोहा में पिछले 15 दिन से ग्रामीण जंगली जानवर की दहशत में जी रहे हैं. जंगली जानवर द्वारा ग्रामीणों के पालतू जानवरों को भी निशाना बनाया जा चुका है. इसको लेकर वन विभाग और वाइल्ड लाइफ और एसओएस की टीम यहां पर संयुक्त रूप से आपरेशन चला रही है कि आखिर ये जानवर कौन है. अभी तक ग्रामीण इसे बाघ मानकर चल रहे थे लेकिन वाइल्ड लाइफ के कैमरे में दर्ज हुई तस्वीर से साफ हुआ है कि ये बाघ नहीं बल्कि तेंदुआ है. कैमरों में एक तेंदुआ की तस्वीर स्पष्ट रूप से कैद हो गई है. अब टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तेंदुआ नर है या मादा और इसके साथ इसके बच्चे भी हैं या नहीं.
वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने कैमरों की संख्या बढ़ा दी है जिससे कि जल्द यह स्पष्ट हो सके कि जंगल में एक मादा के साथ उसके दो बच्चे हैं या उससे ज्यादा. टीम फिलहाल यह मानकर चल रही है कि यहां मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चे हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि मादा के साथ नर तेंदुआ और उसके दो बच्चे हैं.