आगरालीक्स…आगरा में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंकी गई फैशन व फूड ब्लॉगर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आया सामने….मृतका के साथ
आगरा में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंकी गई फैशन व फूड ब्लॉगर रितिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. शनिवार को रितिका का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें उसके सिर की हड्डी में फ्रैक्चर के साथ ही सीने और हाथों में चोट मिली है. मौत का कारण अत्यधिक ब्लीडिंग है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी पता चला कि महिला के पेट में खून भरा हुआ था. इससे संभावना जताई जा रही है कि रितिका को चौथी मंजिल से फेंकने से पहले उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी जिसके कारण उसके सिर की हड्डी, सीने और हाथों में चोट लगी. यही नहीं जब उसे फेंका गया तब उसके हाथों को बांधा गया था और उसके गले में दुपट्टे का फंदा था. एक नये वीडियो में ये भी सामने आया था कि हत्यारोपी उसके पति ने रितिका को नीचे फेंकने के बाद सुबूतों को मिटाने की कोशिश भी की लेकिन इसके वो सफल नहीं हो पाया और उससे पहले ही सोसाइटी के लोगों ने उसे अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में रितिका के पति आकाश गौतम और दो महिलाओं काजल और कुसुमा को गिरफ्तार किया है. दो साथी अनवर और चेतन फरार हैं. शुक्रवार देर शाम गाजियाबाद से रितिका के परिजन यहां पहुंचे. पिता सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में पति आकाश गौतम नामजद है जबकि अन्य आरोपियों के नाम उनको नहीं पता थे इसलिए अज्ञात साथी लिखाया था. यह भी सामने आया है कि काजल और कुसुमा हत्यारोपी आकाश की रिश्तेदार नहीं हैं बल्कि आकाश उन्हें यह कहकर अपने साथ लाया था कि वह उन्हें नौकरी दिलाएगा और पैसा भी मिलेगा. दोनों महिलाओं को साथ लाने का मकसद यही था कि अपार्टमेंट में बिना रोक—टोक के एंट्री मिल जाए. पुलिस ने पूछताछ में यह भी पता किया है कि आकाश कई दिन से आगरा में रितिका का पता खोज रहा था और कई दिनों से वह इसके लिए आगरा में रैकी कर रहा था.
मां को बताया—उसे मार देगा आकाश
इस मामले में मृतका रितिका की मां मंजू का कहना है कि दो दिन पहले रितिका ने अपनी मां मंजू को कॉल् करके गाजियाबाद आने को कहा था. लेकिन बाद में आने से मना कर दिया. मंजू ने बताया कि रितिका को अपनी हत्या की आशंका पहले से थी. वह मां से कहती थी कि आकाश उसकी हत्या कर देगा. मंजू का कहना है कि रितिका के साथ आकाश शादी के बाद से ही मारपीट करता था. 2016 में उसे जलाने की कोशिश भी की थी.
ननिहाल में हुआ था आकाश से संपर्क
रितिका के पिता सुरेंद्र ने बताया कि रितिका ने इंटरमीडिएट तक इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की थी और फिर बाद में उसने इग्नू से बीएससी किया था. रितिका की ननिहाल टूंडला के नगला झम्मन में है. पढ़ाई के दौरान ही वह कुछ दिन के लिए ननिहाल आई थी. यहां उसके संपर्क आकाश से हुए. आकाश रितिका के मामा के घर के पास ही रहता था. इसके बाद आकाश गाजियाबाद आकर रहने लगा और उसने रितिका को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में आकाश ने रितिका का अगवा कर लिया. इस मामले में उन्होंने गाजियाबाद के विजय नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन कोर्ट में रितिका ने आकाश के पक्ष में बयान दे दिया जिसके बाद वह आकाश के साथ ही रहने लगी. बाद में वह आगरा आ गई और यहां एक स्कूल में कुछ दिन नौकरी की. इसके बाद वह आकाश के साथ टूंडला में रहने लगी. यहां भी उसने एक स्कूल ज्वाइन किया जिसमें विपुल भी था. तभी से रितिका की नजदीकी विपुल से हो गई.
2017 में फेसबुक फ्रेंड विपुल से हुई दोस्ती
रितिका की 2017 में फेसबुक के माध्यम से शिकोहाबाद फिरोजाबाद निवासी विपुल अग्रवाल हुई. विपुल अग्रवाल की भी शादी हो चुकी थी और उनकी पत्नी दंत चिकित्सक है. इसके बाद रितिका और आकाश गौतम के बाद झगड़े होने लगे. 2018 में रितिका अपने पति को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड फिरोजाबाद के उत्तर क्षेत्र निवासी विपुल के साथ लिव इन में रहने के लिए आगरा आ गई, विपुल भी अपनी पत्नी से अलग आगरा में रहने लगा. ढ़ाई महीने पहले विपुल ने ताजगंज क्षेत्र में ताजनगरी फेस टू के ओमश्री अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 404 किराए पर ले लिया. इसका किराया 13 हजार और बिजली का बिल अलग से दे रहा था.
रितिका को किसने नीचे फेंका, अभी नहीं मिले सुबूत
रितिका की हत्या के बाद विपुल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह वह और रितिका फ्लैट में थे. तभी रितिका का पति आकाश और उसके साथ दो युवक और दो युवतियां फ्लैट में पहुंचे. फ्लैट का गेट खुलते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. विपुल से मारपीट करके उसके हाथ अंगोछे से बांधे और उसे बाथरूम में बंद कर दिया. रितिका से मारपीट करके उसके हाथ रस्सी से बांध दिए. इसके बाद आरोपितों ने उसे बालकनी से नीचे फेंक दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. विपुल का कहना है कि आरोपित उसकी भी हत्या करने वाले थे. मगर, उसने मंसूबे समझ लिए और बाथरूम में लगा शीशा तोड़कर शोर मचा दिया. अपार्टमेंट से लोग उसके फ्लैट में आ गए. इसके बाद आरोपित वहां से भागने लगे. मौके से आकाश और उसके साथ आईं दो महिलाओं को सोसाइटी वालों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी. दो आरोपित मौके से भाग गए. पुलिस को बालों का गुच्छा मिला है और सीसीटीवी में पांच लोग जाते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन जिस तरफ से रितिका को नीचे फेंका गया वहां सीसीटीवी नहीं है.