आगरालीक्स… उत्तर रेलवे ने रेलवे फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के चलते गोमती एक्सप्रेस को निरस्त किया है। कई ट्रेनों के रूट बदले हैं।
खुर्जा-सिकंदरपुर के बीच बन रहा है रेलवे पुल
गाजियाबाद-टूंडला खंड के खुर्जा और सिकंदरपुर स्टेशन के बीच रेलवे के फ्लाईओवर के काम के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे इस रूट पर चलने वाली गोमती एक्सप्रेस छह दिन निरस्त रहेगी। तेजस को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।
गोमती अप और डाउन दोनों निरस्त रहेंगी
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस 2,4,6,7,10 और 13 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार रोजाना नईदिल्ली से लखनऊ आने वाली 12420 गोमती एक्सप्रेस भी छह दिन निरस्त रहेगी।
तेजस को बदले हुए रूट से निकाला
ट्रेन संख्या 82501 लखनऊ-नईदिल्ली तेजस एक्सप्रेस को बदले हुए रूट लखनऊ-मुरादाबाद से चलाया जा रहा है। ट्रेन नंबर 12566 नईदिल्ली दरभंगा को एक जुलाई को, 12561 जयनगर-नईदिल्ली ट्रेन इटावा, भंडई, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली और 02570 नईदिल्ली जयनगर ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, बाराबंकी रूट से दो चार, छह, सात, 10, 11 और 13 जुलाई को चलेगी।