आगरालीक्स…आगरा का ताजमहल आज रहा हाउसफुल. जन्माष्टमी के बाद ताजमहल पर आज सुबह से रही भीड़. जानिए कितने पर्यटकों ने किया आज ताज का दीदार
जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी जी के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद आज ताजमहल पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सुबह से पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ ताजमहल पर देखी गई. दोनों ही गेट पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. इसके कारण बच्चों व बुजुर्गों के साथ महिलाओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि इससे पहले आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सभी ऐतिहासिक स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री 5 से 15 अगस्त तक फ्री की गई थी. इस दौरान आगरा के ताजमहल में एक दिन में एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे थे. वहीं पूरे 11 दिन में शुक्रवार साप्ताहिक बंदी को छोड़कर करीब 7 लाख लोगों ने फ्री में ताजमहल का दीदार किया था.
पहले वीकेंड पर 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे
आज ताजमहल का पहला वीकेंड था. जो पर्यटक दूर दराज से मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होने के लिए आए थे उन्होंने आज आगरा के ताजमहल का दीदार किया. यही कारण था कि सुबह से पर्यटकों की काफी भीड़ ताजमहल पर देखने को मिली जो कि शाम तक चलती रही. एएसआई अधिकारियों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज शनिवार को 30410 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया. इनमें 14686 लोगों ने आफलाइन टिकट लिया तो वहीं 15724 लोगों ने आनलाइन टिकट के जरिए ताजमहल देखा. ताज के अलावा अन्य स्मारकों आगरा फोर्ट, सिकंदरा, मरियम टॉम्ब और फतेहपुर सीकरी में भी पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली.