आगरालीक्स… आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के समीप बस और डंपर की भिड़ंत में आगरा की एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत। 46 से ज्यादा लोग घायल।
देवरिया से अजमेर शरीफ जा रही थी प्राइवेट बस
देवरिया से अजमेरशरीफ जाने वाली प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होकर आगरा की ओर आ रही थी। रात करीब ढाई बजे बस इटावा क्षेत्र में पहुंची, जहां तेजगति से जा रही बस डंपर से जा भिड़ी टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि अगला हिस्सा बुरी तरह से फट गया।
हादसे का शिकार तीन लोग राजस्थान के, 46 घायल
हादसे में श्रेया उर्फ यासी (सातवर्ष) पुत्री प्रदीप कुमार निवासी आगरा, भूरीकेश्वरी झुंझनू राजस्थान, आबिद अली पुत्र अयुद निवासी जयपुर, सुमेर सिंह करौली की मौके पर मौत हो गई। चार दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
चालक को लग गई थी झपकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीर और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का कारण चालक को नींद लग जाना बताया जा रहा है।