आगरालीक्स …..एडीए के रिटायर कर्मियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति न मिलने से आक्रोश, नोएडा विकास प्राधिकरण की तरह चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मांग, मांग न माने जाने पर धरना देने की चेतावनी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
एस. के. वलेचा वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का कहना है कि उच्च न्यायालय के वर्ष 2018 में लिए गए निर्णय के अनुपालन में नोएडा विकास प्राधिकरण के समस्त सेवारत एवम सेवानिवृत्त कर्मियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ प्रदान कर दिया गया है,जिससे लगभग 1400 कर्मी लाभान्वित हुए है। परन्तु उत्तर प्रदेश के अन्य किसी भी विकास प्राधिकरण में चिकित्सा परिचर्या लागू किए जाने संबंधी किसी प्रकार का कोई शासनादेश आवास एवम शहरी नियोजन अनुभाग द्वारा जारी नही किया गया है। कारण समस्त प्राधिकरण कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है। जबकि इस संबंध में विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा गत कई वर्षो से निरन्तर आवास एवम शहरी नियोजन अनुभाग से कई बार अनुरोध किया गया है।
देना पड़ेगा धरना
विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आवास मंत्री से नोएडा विकास प्राधिकरण की भांति उत्तर प्रदेश के अन्य समस्त विकास प्राधिकरणों के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ प्रदान किए जाने सम्बन्धी शासनादेश तत्काल जारी किए जाने की मांग करती है। प्रमुख सचिव (आवास), आवास एवम शहरी नियोजन अनुभाग को उचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करे जिससे कि किसी भी पेंशनर्स को धरना प्रदर्शन जैसी आंदोलनात्मक कार्यवाही करने पर बाध्य न होना पड़े।