आगरालीक्स…आगरा के सीएपीएस स्कूल में लगी प्रदर्शनी. विज्ञान, कला और साहित्य के स्वचलित मॉडलों को स्टूडेंट्स ने किया पेश
सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल शाहदरा, आगरा में आयोजित चमत्कारों का मेला यानी वार्षिक प्रदर्शनी 2022—23. इसमें दर्शकों ने विज्ञान, कला और साहित्य के स्वचलित मॉडलों की सराहना की. इस प्रदर्शनी में आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर आगरा, एचएस प्रिंसिपल स्कूल, कैप्स किंडर गार्डन के स्टूडेंट्स ने भ्रमण किया. अतिथि एपीजीआई के सेक्रेटरी अनिकेत शर्मा व वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
प्रबंधक समिति सदस्य रिचा शर्मा, अकेडमिक हेड अनुराधा शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. हरिओम त्रिवेदी, उप प्रधानाचार्य मानवेन्द्र वर्मा, स्टेट मैनेजर धर्मेन्द्र यादव, सीबीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके तोमर, एचएस प्रिंसिपल स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार जादौन, कैम्पस किंडर गार्डन की इंचार्ज नंदनी गुप्ता व शिक्षक उपस्थित रहे और स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया.