आगरालीक्स…भाजपा में टिकट न मिलने पर विरोध. कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय भरा पर्चा..
नगर निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से कई कार्यकर्ता टिकट की पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने उनके नाम पर विचार नहीं किया और टिकट दूसरे दावेदारों को दे दी. इससे भाजपा के कई कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं और दबी जुबान में इसको भेदभाव बता रहे हैं. टिकट न मिलने से नाराज कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है और वे आज निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरकर नगर निगम में पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंच गए.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
बाग फरजाना से संजय राय पिछली बार पार्षद थे. इस बार भी उन्होंने टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर दूसरे वार्ड से पार्षद शरद चौहान को बाग फरजाना का टिकट दे दिया. इससे नाराज संजय राय ने पार्टी पदाधिकारियों से आपत्ति जताई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण सोमवार को संजय राय निर्दलीय ही पर्चा दाखिल कर दिया.
इसी तरह दयालबाग के वार्ड 62 से भी भाजपा के दयालबाग मंडल के अध्यक्ष भरत शर्मा ने टिकट के लिए दावेदारी की थी. भरत शर्मा का टिकट पक्का भी माना जा रहा था लेकिन जब लिस्ट आई तो भरत शर्मा का नाम उसमें नहीं था. उनके स्थान पर राजेश राव को प्रत्याशी बना दिया गया. टिकट न मिलने पर भरत शर्मा ने सोमवार को निर्दलीय पर्चा भरा है.
वार्ड 55 शाहदरा में भी भाजपा के एक कार्यकर्ता गजेंद्र वर्मा ने निर्दलीय पर्चा भरा है. भाजपा ने इस वार्ड से विजय वर्मा को टिकट दिया है. गजेंद्र वर्मा को पिछली बार भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था जिसके कारण वह पिछली बार भी निर्दलीय उतरे थे.