आगरालीक्स….आगरा की साइबर सेल की सबसे बड़ी कार्रवाई. 18 करोड़ की रकम फर्जी एकाउंट्स में कराई सीज. 17 वेबसाइट्स की बंद. 8 साइबर फ्रॉड अरेस्ट…
आगरा की साइबर सेल ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है. साइबर क्राइम से जुड़े 8 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है. इनके अलावा फर्जी एकाउंट्स में जमा 18 करोड़ की रकम को सीज किया गया है. इसके अलावा 17 वेबसाइट्स भी साइबर सेल ने बंद कराई हैं. पुलिस ने दो स्कूटी, दो बाइक, दो कार बरामद की हैं. ये पूरी रकम चार फर्मों में ट्रांसफर हो रही थी.
जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस आयुक्त डॉ प्रतिंदर सिंह और डीसीपी सिटी सूरज राय के निर्देशन में साइबर सेल और थाना शाहगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साइबर फ्रॉड की शिकायत की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. टीइम ने 8 साइबर फ्रॉड को अरेस्ट किया है और इनसे पूछताछ के आधार पर फर्जी एकाउंट्स में जमा करीब 18 करोड़ रुपये की रकम को सीज किया गया है. ये सारी रकम चार फर्मों में ट्रांसफर की जा रही थी. साइबर सेल के अनुसार बदमाशों द्वारा हॉट स्टार की स्ट्रीमिंग की चोरी कर सट्टेबाजी कराई जा रही थी. आनलाइन सट्टेबाजी कर करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा रहा था. साइबर सेल ने जांच के आधार पर 17 वेबसाइट्स को बंद कराया गया है. अब तक साइबर सेल द्वारा 78 वेब साइट्स को ब्लॉक किया गया है. ये गैंग विदेशी सर्वरों पर होस्टिंग के जरिए काम करते थे.
गुमराह कर खुलवाते थे लोगों के खाते
साइबर सेल के अनुसार ये लोग आम लोगों को गुमराह कर उनके खाते खुलवाते थे. इसके बाद आनलाइन सट्टेबाजी की रकम को इन एकाउंट्स में ट्रांसफर करते थे. ट्रांजेक्शन का 25 परसेंट खाता धारकों को मिलता था.ये पैसे आगरा की 4 फर्मों में ट्रांसफर हो रहे थे. टीम ने इन बदमाशों के पास से दो स्कूटी, दो बाइक और दो कार बरामद की हैं. टीम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह शामिल रहे.
- 27 November 2023 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: The biggest action of Agra's cyber cell. An amount of Rs 18 crore was seized in fake accounts. Shutdown of 17 websites. 8 cyber fraud arrests…#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news