आगरालीक्स… आगरा सहित हर जिले में कम से कम 250 महिलाओं को रियायती दरों पर ई-रिक्शा मुहैया कराएगी प्रदेश सरकार। ड्राइविंग लाइसेंस में भी मदद।
बीस हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार महिलाओं उन्हें यह लाभ मिलेगा। महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य के बारे में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद ई-रिक्शा दिया जाएगा।
छूट के सात खाते में आएंगे पचास हजार रुपये
छूट के 50 हजार रुपये लाभार्थी के खाते में भेजे जाएंगे। इसमें 20 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी सहायता दी जा रही है।