आगरालीक्स ….आगरा की तीन इकाईयों को एक्सपोर्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आगरा से सालाना 50000 करोड़ का एक्सपोर्ट। जानें।
लखनऊ में गुरुवार को वर्ष 2022 23 के लिए एक्सपोर्ट पुरस्कार दिए गए। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार के अनुसार, आगरा से लेदर और लेदर प्रोडक्ट का सालाना निर्यात 3500 करोड़ रुपये है। जबकि मार्बल और पत्थरों के उत्पाद का निर्यात 1500 करोड़ रुपये है। इस तरह इन दोनों श्रेणी के उद्योगों से आगरा से सालाना पांच हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जा रहा है। वहीं, यूपी का सालाना निर्यात 1.74 लाख करोड़ रुपये है।
इन्हें निर्यात पुरस्कार से किया गया सम्मानित
लेदर एंड लेचर प्रोडक्ट डा. पूरन डावर प्रथम पुरस्कार
सागरी लेदर्स द्वितीय पुरस्कार
मार्बल एवं पत्थर इंडस्ट्री
सुधा स्टोन वर्क ज्ञानेश्वरनाथ राय प्रथम पुरस्कार