आगरालीक्स… आगरा में होली पर गुलाल उड़ रहा है, लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन द्वारा नेहरू नगर स्तिथ मंदिर श्री राधा कृष्ण प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इस्कॉन आगरा जगन्नाथ मंदिर की भजन मंडली द्वारा हरिनाम संकीर्तन भजन संध्या आयोजित की गई ।
लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन महानगर की एक उभरती हुई प्रमुख संस्था के रूप में दिखाई दे रही है वही यह संस्था प्रति वर्ष 10 रक्तदान शिविरों का अलग अलग जगह पर आयोजन कर हर जरूरत मंद की रक्तदान से संबंधित मदद करने का भरसक प्रयास करती है। वही इसी क्रम में संस्था लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन द्वारा आज नेहरू नगर स्तिथ मंदिर श्री राधा कृष्ण प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इस्कॉन आगरा जगन्नाथ मंदिर की भजन मंडली द्वारा राधे कृष्णा हरिनाम संकीर्तन से भक्तो को आनंदित कर वातावरण पवित्र किया, साथ ही महिला म्यूजिकल भजन मंडली द्वारा भी सुंदर सुंदर होली के भजन सुनाए गए भजनों की मनमोहक सुंदर धुन को सुनकर सभी युवा और महिलाएं अपने कदमों को रोक न सके और मंदिर प्रांगण में जोर शोर से थिरकने लगे नृत्य करने लगे पूरा मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोग राधा कृष्ण की भक्ति में भाव विभोर होगे कई महिलाओं और पुरुषों के आखों से राधा कृष्ण के भजनों पर प्रेम की अश्रुधारा बहने लगी।
कार्यक्रम का अतिथिय स्वागत संचालन लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन के रौनक गुप्ता, रोबिन गुप्ता, रवि वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल सहित शहर के तमाम बड़ी हस्तियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली खेली गई अंत में बच्चों द्वारा सभी उपस्थित महिला पुरुषो को अबीर गुलाल लगाया गया और सभी ने ठंडाई और चाट पकौड़ी का भरपूर आनद लिया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, आगरा सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, एस एन मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डा नीतू चौहान, मानव सेवा ब्लड बैंक चेयरमैन ओम प्रकाश, नरेश पारस, मनोज अग्रवाल, धीरज जैन, अशोक गुप्ता, अमर गुप्ता, रवि वर्मा, रोबिन गुप्ता, रौनक गुप्ता, सुमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता पार्षद, नीतेश गुप्ता, दीपक बंसल, सागर गुप्ता, सौरभ वर्मा अर्चित गुप्ता, श्लोक गुप्ता, रुचि गुप्ता, प्रियंका वर्मा, स्वेता गुप्ता, रिया गुप्ता, भारत गुप्ता, राज, आदित्य शर्मा, दुष्यंत शर्मा,सहित तमाम समाजसेवियों सहित महिला पुरुष मौजूद रहे।