आगरालीक्स… आगरा में प्रत्याशियों ने दिखाया दम, भाजपा प्रत्याशी का रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशी की सभा, बसपा प्रत्याशी का रोड शो निरस्त, भाजपा विधायक ने झोली फैला कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बेटे के लिए मांगे वोट, आज शाम छह बजे थम जाएगा प्रचार।
आगरा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को प्रत्याशियों ने पूरा दम दिखाया। आगरा सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल ने प्रतापपुरा चौराहे से रामबाग तक रोड शो निकाला, बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके साथ ही फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए फतहाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रयाद मौर्य ने सभा की।
गठबंधन प्रत्याशी के लिए सभा
गठबंधन से आगरा सुरक्षित सीट से सपा प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जलेसर में सभा की। वहीं, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए बाह में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने सभा को संबोधित किया।
बसपा प्रत्याशी का नहीं हुआ रोड शो
आगरा सुरक्षित सीट से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही का रोड शो प्रस्तावित था, लेकिन सुबह 10 बजे रोड शो निरस्त कर दिया गया। प्रत्याशियों ने प्रचार किया। फतेहपुर सीकरी से बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा ने जनसंपर्क में पूरी ताकत लगा दी।
निर्दलीय प्रत्याशी के लिए भाजपा विधायक ने फैलाई झोली
वहीं, फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामेश्वर चौधरी की सभा में उनके पिता भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने वोट मांगने के लिए झोली फैलाई।