Saturday , 19 April 2025
Home टूरिज़्म Agra News: IRCTC released its tour packages till March. Special tour package of Gangasagar Yatra from Agra in February…#agranews
टूरिज़्म

Agra News: IRCTC released its tour packages till March. Special tour package of Gangasagar Yatra from Agra in February…#agranews

आगरालीक्स…आईआरसीटीसी ने जारी किए अपने मार्च तक के टूर पैकेज. इनमें इंटरनेशनल और घरेलू हवाई यात्रा टूर पैकेज भी…आगरा से फरवरी में गंगासागर यात्रा का स्पेशल टूर पैकेज

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अन्तर्गत एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। आईआरसीटीसी को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अन्तर्राट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन – भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा निम्न यात्राएं आगामी माह में प्रस्तावित हैं-
माह दिसंबर मे गोरखपुर से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई(मीनाक्षी मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूपति (बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग)
जनवरी में योग नगरी ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा (ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग)
फरवरी में आगरा से पूरी गंगासागर यात्रा (बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या)
मार्च में योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई(मीनाक्षी मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूपति (बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग)

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज टूर – आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से वियतनाम (क्रूज सहित), सिंगापुर मलेशिया, थाईलैंड, दुबई, जापान एवं बाली के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

घरेलु हवाई यात्रा पैकेज टूर- आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से राजस्थान, अंडमान, पुरी, केरल, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, सोमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं कच्छ के लिये घरेलु हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

रेल टूर पैकेज – आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ,़ शिमला, रामेश्वरम, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या, शिलांग, नैनीताल, वाराणसी, सारनाथ, जयपुर, पुष्कर,जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अयोध्या, पुणे, भीमाशंकर, लोनावाला, द्वारकाधीश एवं द्वारका नागेश्वर धाम के लिए रेगुलर ट्रेन में कन्फर्म टिकट के साथ से रेल टूर पैकेज उपलब्ध है।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-
लखनऊ- 8287930913/8287930911/8287930922/8287930908/8287930902/8287930914/8287930912

Related Articles

टूरिज़्म

Night Tourism in Agra: There will be two light and sound shows every day in Agra Fort. Fatehpur Sikri will also be inaugurated soon…#agranews

आागरालीक्स..आगरा में नाइट टूरिज्म बढ़ाने का प्रयास. आगरा किला में हर दिन...

टूरिज़्म

Agra Video News: Light and sound show ‘Rang-e-Agra: A journey of ages’ started at Agra Fort…#agranews

आगरालीक्स…आगरा किला में शुरू हुआ लाइट एंड साउंड शो ‘रंग-ए-आगरा: युगों का...

टूरिज़्म

Agra Tourism: The light and sound show ‘Rang-e-Agra: A journey of ages’ will show the 5 thousand year old history of Agra in Agra Fort…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 5 हजार साल पुराने इतिहास को दिखाएगा लाइट एंड साउंड...

टूरिज़्म

Agra News: An amount of Rs 11828.75 lakh has been approved for the tourist places, temples and monuments of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इन मंदिरों को सुंदर बनाया जाएगा. टूरिज्म बढ़ाने के लिए...

error: Content is protected !!