आगरालीक्स…आगरा में बाइक सवार पति पत्नी और दो बच्चे ट्रक की चपेट में आकर हुए घायल. सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलटा ट्रक और बाइक के हो गए कई टुकड़े…
आगरा के खेरागढ़ में आज एक्सीडेंट हो गया है. बाइक सवार पति—पत्नी और इनके दो बच्चे ट्रक की चपेट में आ गए. चारों लोग घायल हुए हैं. इनमें पिता और बेटे की हालत गंभीर है. ट्रक जहां सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया तो वहीं बाइक के कई टुकड़े हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्प्ताल भर्ती कराया गया है.
घटना आज दोपहर खेरागढ़ रोड पर बसई मार्ग पर हुआ है. बाइक सवार जुगून अपनी पत्नी ज्योति और दो बेटों 9 साल के मोहित और 7 साल के रोहित के साथ आगरा से सहपऊ जा रहा था. ट्रकचालक बसई से खेरागढ़ आ रहा था ओर बाइक सवार खेरागढ़ से बसई की ओर जा रहा था. इसी दौरान अनाज से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवारों को चपेट में लेकर गड्ढे में जाकर पलट गया. गनीमत रही कि चारों लोग उसके नीचे आने से बच गए. हालांकि इनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कई हिस्सों में टूट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल भेजा गया है.