आगरालीक्स…रोटरी क्लब आफ आगरा ने झुग्गियों में रह रहे 40 परिवारों को बांटे कंबल.
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा आवास विकास मे करकुंज के समीप बस्ती मे कम्बलों का वितरण किया गया। इस बस्ती मे लगभग 35 झुग्गियों मे रह रहे 40 परिवारों को कम्बलों का वितरण क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर, रोटेरियन इंज. प्रदीप मित्तल, रोटेरियन गुंजन गिरीश सिंह, रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन मनोज आर कुमार की उपस्थित में किया गया गया। यहाँ रह रहे परिवारों के अधिकांश सदस्य दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते है।