आगरालीक्स…आगरा के नए मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संभाला पद्भार. कहा—इन व्यवस्थाओं पर ध्यान देना सबसे पहला काम
आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के ट्रांसफर के बाद अब नए मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने आज आगरा मंडलायुक्त के रूप में पद्भार ग्रहण कर लिया है. शैलेंद्र कुमार सिंह इससे पहले मथुरा में जिलाधिकारी थे. आज पद्भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं. उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जिलों पर ध्यान देना और उनके विकास कार्यों को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा. इसके अलावा सभी जिलों में शासन की ओर से जारी की गईं कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा.
कमिश्नरी में पद्भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधीनस्थों से भी मुलाकात की. उनहोंने कहा कि आगरा, मथुरा के पर्यटन को विकसित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में है.