उधर, पफैजगंज मुरादाबाद निवासी शहाबुददीन उसे पफोन कर परेशान करने लगा। युवती ने अपने परिजनों को मिस्ड कॉल के बाद शहाबुददीन से शुरू हुए बातों के सिलसिले के बारे में जानकारी दी। उन्होने हरीपर्वत पुलिस के सहयोग से डीआइजी मुरादाबाद नवनीत राणा को पफोन कर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने शहाबुददीन को हिरासत में ले लिया साथ ही आगरा से परिजनों को भी बुला लिया गया। वहां शहाबुददीन ने भविष्य में पफोन न करने के साथ माफी मांगी, इसके बाद उसे छोड दिया गया।
Leave a comment