आगरालीक्स…Agra News : बच्चों को 11 बीमारियों से बचाती है वैक्सीन, कब कौन सी वैक्सीन लगवाएं जानें। ( Agra News : Vaccination protect from 11 diseases to children#Agra)
बच्चे के जन्म से ही वैक्सीन लगनी शुरू हो जाती है और पांच साल की उम्र तक अलग अलग वैक्सीन लगती है। कब कौन सी वैक्सीन लगवाएं जानें
जन्म के समय बीसीजी (टीबी के खिलाफ), ओपीवी (पोलियो के खिलाफ),हेपेटाइटिस-बी (हेपेटाइटिस-बी के खिलाफ)
6 सप्ताह पर ओपीवी (पोलियो के खिलाफ), पेंटावैलेंट (डिप्थीरिया, टेटनस, पर्टुसिस, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी, और हेपेटाइटिस-बी के खिलाफ), रोटावायरस वैक्सीन (रोटावायरस के खिलाफ), पीसीवी (न्यूमोकोकल के खिलाफ)
10 सप्ताह पर ओपीवी (पोलियो के खिलाफ), पेंटावैलेंट (डिप्थीरिया, टेटनस, पर्टुसिस, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी, और हेपेटाइटिस-बी के खिलाफ), रोटावायरस वैक्सीन (रोटावायरस के खिलाफ), पीसीवी (न्यूमोकोकल के खिलाफ)
14 सप्ताह पर ओपीवी (पोलियो के खिलाफ), पेंटावैलेंट (डिप्थीरिया, टेटनस, पर्टुसिस, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी, और हेपेटाइटिस-बी के खिलाफ), रोटावायरस वैक्सीन (रोटावायरस के खिलाफ), पीसीवी (न्यूमोकोकल के खिलाफ)
9-12 महीने पर खसरा और रूबेला (एमएमआर) वैक्सीन, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन
16-24 महीने पर एमएमआर वैक्सीन की दूसरी खुराक, वार्षिक इन्फ्लूएंजा वैक्सीन यह टीके बच्चों को खतरनाक बीमारियों से बचाने में मदद करते है।
9 महीने और 16-24 महीने पर विटामिन ए प्रोफिलैक्सिस दिया जाता है