आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के चार नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 789 हो गई है, इसमें एसएन की नर्स भी शामिल है, उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में डयूटी की थी।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के चार नए केस आए हैं, इसमें से एक एसएन मेडिकल कॉलेज की नर्स भी है, उसने आइसोलेशन वार्ड में डयूटी दी थी, नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 789 हो गई है।
कोरोना पॉजिटिव एक की मौत
आगरा में कोरोना पॉजिटिव भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसएन में भर्ती किया गया, निमोनिया होने से तबीयत बिगडती चली गई, इससे मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में कोरोना के केस बढने के साथ ही मौत भी हो रही हैं। इंदिरापुरम निवासी 35 साल के भाजपा कार्यकर्ता को बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर जांच कराई गई। कोरोना की पुष्टि होने के पर सैंपल लिए गए। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 12 मई को एसएन में भर्ती करा दिया गया। यहां उनकी तबीयत बिगडती चली गई, उन्हें निमोनिया की समस्या थी, उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन ने मौत की पुष्टि की है। इससे पहले कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो चुकी है, इस तरह कोरोना से मौत का आंकडा 26 पहुंच गया है।
369 मरीज हुए ठीक
कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं, आगरा में अभी तक 785 कोरोना के केस आ चुके हैं। इसमें से 369 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है, इस तरह आगरा से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ रही है। अभी और मरीजों की छुटटी की जानी है।