आगरालीक्स… आगरा में 200 बुक सेलरों को होम डिलीवरी के लिए पास जारी किए गए हैं, जो छात्र कॉपी किताब नहीं खरीद सके हैं, वे अपनी किताब कॉपी की होम डिलीवरी करा सकेंगे। कक्षा एक का बैग चार से पांच हजार रुपये तक है, होम डिलीवरी का बुक सेलर अलग से चार्ज ले रहे हैं।
आगरा में 25 मार्च से लॉक डाउन है, ऐसे में नर्सरी से लेकर अन्य क्लास के छात्र बुक नहीं खरीद सके थे, अधिकांश स्कूलों में परीक्षाएं भी पूरी नहीं हुई थी, इन स्कूलों में अगली क्लास में प्रवेश दे दिया गया। स्कूलों में आनलाइन क्लासेज भी शुरू कर दी गई हैं। मगर, तमाम छात्रों पर किताब कॉपी नहीं है। ऐसे में डीएम प्रभु एन सिंह ने लॉक डाउन 4 में बुक सेलरों को किताब कॉपी की होम डिलीवरी की अनुमति दी है। होम डिलीवरी करने के लिए बुक सेलरों द्वारा बीएसए कार्यालय में जिस कॉलेज के वेंडर हैं, उसके पत्र के साथ आवेदन किया गया।
बीएसए राजीव कुमार यादव ने बताया कि बुक सेलरों द्वारा स्कूल के लेटर पेड पर अधिक्रत वेंडर होने का प्रमाण पत्र और होम डिलीवरी के लिए दो कर्मचारियों के नाम पते प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना है, इस तरह आवेदन करने वाले 200 बुक सेलरों को पास जारी कर दिए गए हैं। आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं लेकिन सत्यापन के बाद ही पास जारी किए जाएंगे।
होम डिलीवरी के लिए दुकान खोलने के बाद करनी होगी बंद
होम डिलीवरी के लिए बुक सेलर दुकान खोलेंगे, इसके बाद बंद कर देंगे, इसकी जांच कराई जाएगी। दुकान खुली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कक्षा एक का बैग चार से पांच हजार रुपये में
बुक सेलरों द्वारा बैग एक से चार हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं, होम डिलीवरी के लिए 150 से 200 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं।