आगरालीक्स.. अब आगरा सहित यूपी में बाजार सात दिन खुलेंगे, रविवार को भी बाजार बंद नहीं रहेंगे, होटल रेस्टोरेंट खुलेंगे, सप्ताहिक बंदी लागू
यूपी में अब रविवार की बंदी खत्म कर दी गई है, पूर्व में चल रही साप्ताहिक बंदी लागू कर दी है, यानी अब बाजार पूरे सात दिन खुलेंगे, जो बाजार पूर्व में जिस दिन बंद रहता था वह बंद रहेगा। आगरा में रविवार को संजय प्लेस बंद रहता है, तो सदर मंगलवार को बंद होता है, इस तरह आगरा के बाजार तो सभी सात दिन खुलेंगे लेकिन एक या दो बाजार साप्ताहिक बंदी के अनुसार हर रोज बंद रहेंगे।
आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढाने की कवायद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रविवार को बाजार की बंदी भी खत्म करने निर्णय लिया गया, अब पुरानी साप्ताहिक बंदी लागू कर दी गई है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोडकर अन्य स्थानों पर होटल और रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए इंतजाम ना किए जाएं।
निवेशकों और उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए
यूपी में निवेशकों और उद्यामियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, उद्योग को बढावा मिलने से रोजगार मिलेगा।