आगरालीक्स ..आगरा मेंभूमाफिया चिन्हित करने में लापरवाही पर 25 अधिकारियों को नोटिस दिया गए हैं। आगरा में 23 भूमाफिया,लेकिन 3 की संपत्ति हुई जब्त।
आगरा में भूमाफियाओं को चिन्हित करने के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया गया है। इके अध्यक्ष ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एम अरुन्मोली ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और नए भूमाफिया चिन्हित करने में लापरवाही बरतने पर 25 अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं।
इन्हें जारी किए गए नोटिस
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एम अरुन्मोली का मीडिया से कहना है कि नजूत व अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जों की शिकायतें मिलीं हैं, इसकी जांच रिपोर्ट टास्क पफोर्स की 12 अक्टूबर की बैठक में रखी जानी थी लेकिन 25 अधिकारी अनुपस्थित रहे। इसके चलते भूमाफिया चिन्हित नहीं किए जा सके हैं।सात सीओ, 15 थाना प्रभारी, 3 अधिशासी अभियंताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, ये टास्क पफोर्स की बैठक से गैरहाजिर रहे, इसके चलते बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका।
आगरा में 23 भूमाफिया, तीन की संपत्ति जब्त
आगरा में 23 भूमाफिया हैं, इनमें से तीन की संपत्ति जब्त हुई है।