आगरालीक्स…(जॉब अलर्ट) सेना में आगरा व अलीगढ़ मंडल की 25 तहसीलों में भर्तियों के लिए रोस्टर जारी..रेलवे ने भी इस कोटे में निकाली भर्तियां…देखिए पूरी खबर…
आगरा व अलीगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी
आगरा और अलीगढ़ मंडल के लिए ये एक खुशखबरी से कम बात नहीं है. सेना ने दोनों मंडल के छह जिलों की 25 तहसीलों के लिए भर्तियां निकाली है. आगरा सेना भर्ती बोर्ड और जिला प्रशासन ने बुधवार को इसका रोस्टर भी जारी कर दिया है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि सेना भर्ती का केंद्र आगरा—मथुरा हाइवे स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है. यहां 15 फरवरी से 8 मार्च तक 25 तहसीलों की तहसीलवार अभ्यर्थियों की शारीरिक भर्ती परीक्षा होगी. प्रशासन के अनुसार भर्ती परीक्षा में एक लाख 12 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. आगरा सैन्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी व एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने भर्ती स्थल पर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी. एडीएम सिटी को परीक्षा प्रभारी बनाया गया है. प्रशासन के अनुसार 15 फरवरी से दो मार्च तक कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद व मथुरा की तहसीलों के अभ्यर्थी आएंगे जबकि तीन से छह मार्च तक आगरा की बाह, किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद व सदर के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे.
रेलवे ने स्पोटर्स कोटे में निकाली भर्तियां
इधर भारतीय रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल विषयों में आवेदन मांगे हैं. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के वेतन प्रणाली के अनुसार भुगतान किया जाएगा. “7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स लेवल -2 या 3, लेवल 4 और लेवल -5 में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में खेल के योग्य व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।” रेलवे ने उम्मीदवारों को secr.indianrailways.gov पर एक ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन भेजने के लिए आमंत्रित किया है. स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से लगभग 26 रिक्तियों का चयन किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन 23 फरवरी, 2021 है.
शैक्षिक योग्यता
लेवल -2 और लेवल 3: अभ्यर्थियों को गैर-तकनीकी पदों के लिए कक्षा 12 और तकनीकी पदों के लिए आईटीआई के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने केवल कक्षा l0 वीं उत्तीर्ण की है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं. बोर्ड उन्हें तकनीशियन श्रेणियों के लिए विचार करेगा, लेकिन उनके प्रशिक्षण की अवधि को तीन साल तक बढ़ा दिया जाएगा, जब तक कि उन्हें संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता प्राप्त न हो.
स्तर 4: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. या विज्ञान (भौतिकी या गणित) में प्रथम वर्ष बीएससी (भौतिकी) या कक्षा 12 (+2 चरण)। या कक्षा 12 (+2 चरण) स्टेनोग्राफी (रेलवे में भर्ती के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी) आदि.
लेवल -5: उम्मीदवार किसी भी विषय या समकक्ष में स्नातक होना चाहिए.
रेलवे भर्ती 2021: आयु सीमा
पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है.
रेलवे भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया
चयन खेल परीक्षणों और दस्तावेजों के सत्यापन में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और नामांकित चयन समिति द्वारा आयोजित और अंतिम रूप दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट के माध्यम से ट्राइएज, दस्तावेज सत्यापन आदि के लिए स्थान और तारीख की सूचना दी जाएगी.
उम्मीदवारों को सभी नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से दिए गए वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
रेलवे भर्ती 2021: आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी चाहिए:
जन्म तिथि
शैक्षणिक योग्यता
खेल उपलब्धियां
ओबीसी प्रमाणपत्र और ओबीसी घोषणा
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए एससी / एसटी प्रमाण पत्र
अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की घोषणा
ईबीसी प्रमाण पत्र के लिए प्रारूप
विभिन्न स्तरों पर खेल उपलब्धियों का प्रमाण पत्र
पासपोर्ट आकार की तस्वीर (रंग)
उम्मीदवार का हस्ताक्षर