आगरालीक्स…आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी दबोचा. एक्सयूवी—300 बरामद..पढ़ें क्या था मामला
आईएसबीटी से पकड़ा इनामी
थाना हरीपर्वत पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी सचिन को अरेस्ट किया है. पुलिस को सूचना मिली कि इनामी सचिन अपनी कार एक्सयूी 300 को लेकर अपने वकील से मिलने के लिए आया हुआ है जो आईएसबीटी के पास बैठा है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनामी अभियुक्त को आईएसबीटी बस स्टैंड थाना सिकंदरा से अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 5700 रुपये कैश व एक्सयूवी कार बरामद की है.
पूछताछ में ये बताया
गिरफ्तार सचिन ने बताया कि उसके दोस्त विजय उर्फ करू पुत्र नरेश चंद निवासी महाराजपुर गोपालपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद ने 13 अप्रैल को तिरंगा अपार्टमेंट फ्रीगंज थाना हरीपर्वत में किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या करने से पहले मुझसे बात की थी और बताया कि आगरा में एक बूढा व्यक्ति शादी करने के लिए इच्छुक है. इस पर सचिन अपने दोस्त यज्ञपाल उर्फ करूआ पुत्र कमलेश निवासी ढेहकी बडेरा थाना कोतवाली जनपद एटा की महिला मित्र नीलम दिखाकर लूट के अच्छे रूपये मिल जाएंगे. इस मामले में विजय और करूआ ने अभ्यिुक्त गांव के अवधेश पुत्र राम अवतार और पप्पू भाई यज्ञपाल औरकरूआ तथा विजय और सोनू का दोस्त बंटी का भाई पंकज निवासी हिम्मतपुर थाना कोतवाली जनपद एटा ने मिलकर योजना बनाई और बनाई गई योजना के अनुसार 12 अप्रैल को हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
इससे पहले ये हो चुके हैं अरेस्ट
इससे पहले पुलिस नने इस मामले में नीलम यादव पत्नी राकेश यादव व यज्ञपाल उर्फ करूआ पुत्र कमलेश यादव को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. सचिन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.