आगरालीक्स…(4 June 2021 Agra) नालियों का पानी सड़क पर. जगह—जगह गंदगी. सड़कें ऊबड़—खाबड़. लोग बोले—स्मार्ट सिटी का चल रहा काम.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
शुक्रवार को बरौली ब्लॉक ग्राम पंचायत मियांपुर में ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासियों ने स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर विरोध किया. ग्राम प्रधान ओमप्रकाश लोधी ने बताया कि गांव में जो नालियां बनी थीं, वह टूट गई हैं और घरों से निकलने वाला पानी रास्तों पर भरा हुआ है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह जगह-जगह जलभराव के कारण बीमारियां पनप रही हैं और लोग घरों में रहने पर मजबूर हो रहे हैं. ठेकेदारों की घोर लापरवाही के कारण लोग स्मार्ट सिटी की जगह नरक सिटी में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
प्रशासन के अधिकारियों से मांग है कि जल्द से जल्द गांव में से पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए और जलभराव की स्थिति को खत्म कर दिया जाए. अगर यह कार्य एक निश्चित समय पर नहीं किए जाते हैं तो सभी ग्रामवासी धरना देने के लिए मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार ठेकेदारों व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि गांव की विकराल समस्या को खत्म किया जाए जिससे जनहित में लोगों को स्मार्ट सिटी का लाभ मिल सके. इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश लोधी, ओमी, संजय राजपूत, मदनलाल, रोहतान, होरीलाल, पप्पू, तोताराम, वासुदेव, रंजीत सिंह, रूपचंद, ब्रजकिशोर, मुकेश, उमाशंकर, मानसिंह, श्याम सिंह, ओम प्रकाश, कान्हा, अमर सिंह आदि दर्जनों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे.