आगरालीक्स….(4 June 2021 Agra) आगरा में कल से 15 दिन के लिए बंद हो रहा है ये मुख्य मार्ग. हो सकती है परेशानी. रूट डायवर्जन देखें…
शाहजहां गार्डन से झलकारी बाई क्रॉसिंग तक का मार्ग हो रहा बंद
आगरा में इस समय कई स्थानों पर स्मार्ट सिटी को लेकर काम चल रहा है. इसी के तहत आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड आगरा के अंतर्गत 1200 एमएम पानी की पाइप लाइन शाहजहां गार्डन से झलकारी बाई क्रॉसिंग तक किया जाना प्रस्तावित है. ये काम कल यानी 5 जून से शुरू हो रहा है. ऐसे में इस मार्ग पर सड़क पर पाइप लाइन खुदाई का कार्य किया जााएगा. लोगों को जानकारी देते हुए इस मार्ग को कल से 20 जून तक के लिए शाहजहां गार्डन से झलकारी बाई क्रॉसिंग तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
रूट डायवर्जन जारी
कार्य को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने इसका लेकर रूट डायवर्जन भी जारी किया है जिससे कि लोगों को आने—जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
- हाथीघाट से पुरानी मंडी अथवा सदर क्षेत्र की तरफ जाने वाले वाहन स्ट्रेची ब्रिज के नीचे से निकलने के बाद दाहिनी तरफ मुड़कर आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से होकर बिजलीघर चौराहा होते हुए लाल किला के सामने से होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे.
- सदर क्षेत्र व पुरानी मंडी से हाथीघाट की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन लाल किला के सामने से होकर बिजलीघर चौराहा होते हुए आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.