आगरालीक्स….(4 June 2021 Agra) आगरा में उमस वाली गर्मी, हाल बेहाल. ये प्री—मानसून का इफेक्ट. जानिए आगरा में कैसा रहेगा इस बार मानसून, कितनी होगी बारिश
पसीना—पसीना हो रहा शरीर, नहीं मिल रही राहत
आगरा में लोग इस समय गर्मी से परेशान हैं. ये गर्मी उमस वाली जो पड़ रही है. पंखा और कूलर तो राहत देने में नाकाम साबित हो रहे हैं. जो लोग घर सब बाहर काम के लिए निकल रहे हैं, उन्हें गर्मी से सबसे अधिक परेशानी हो रही है. जरा सी देर में ही शरीर पसीना—पसीना हो रहा है. शुक्रवार को पूरे दिन लोग इस उमस वाली गर्मी से परेशान रहे. आगरा में भले ही सूरज का तेज नहीं दिखाई दे रहा हो लेकिन गर्मी के मारे लोग परेशान हैं. पसीना पोंछ रहे हैं, लेकिन पसीना है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.4 दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. लोगों को गर्मी के कारण न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को आराम.
प्री मानसून का इफेक्ट
आगरा के पर्यावरण विद और डीईआई के प्रो. रंजीत का कहना है कि ये प्री मानसून का इफेक्ट है जो कि आज देखने को मिला है. केरला में मानसून आ गया है और यहां प्री मानसून सीजन स्टार्ट हो गया है. इधर बंगाल की खाड़ी में अंधड़ और तूफान चलता है, जिसका इफेक्ट भी यहां देखने को मिलता है. यही प्री मानसून का संकेत है. उनका कहना है कि दो दिन से आगरा का दिन का तापमान और रात का तापमान भी ज्यादा था. धरती का जब टेम्परेचर बढ़ता है तो एयर ऊपर की ओर उठता है. एयर जब ऊपर उठता है तो उमस आ जाती है, जो कि प्री मानसून कहलाता है. आगरा में एक या दो दिन में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उमस वाली गर्मी से लोगों को अभी परेशान रहना होगा. उनका कहना है कि इस दौरान जो भी बारिश होगी वो दिन में या शाम को ही होगी. सबह बिल्कुल नहीं होगी. इसका कारण दोपहर को टेम्परेचर बढ़ता है. इस दौरान लोअर क्लाउड पैदा होते हैं. जो कि आपको नजदीक दिखाई देता है.
इस बार बारिश एवरेज ही रहेगी
मौसम विज्ञानी प्रो. रंजीत सिंह का कहना है कि आगरा में 25 से 30 जून के बीच में मानसून आ सकता है. लेकिन आगरा में बारिश के चांसेज कोई अच्छे नहीं है. इस बार औसत या फिर औसत से कम बारिश हो सकती है. लेकिन फिलहाल एक या दो दिन में प्री मानसून की बारिश हो सकती है और ये बारिश दिन और शाम के समय में ही होगी.