आगरालीक्स .(Agra News 13th July)आगरा में एडीए द्वारा नया मास्टर प्लान 2031 बनाया जा रहा है। इस प्लान में चौडी सडकों के दोनों ओर 100 -100 मीटर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो सकेंगी,
आगरा में नया मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जा रहा है, इसमें आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविध भी संचालित की जा सकें, इसका भी ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।
100 -100 मीटर में व्यावसायिक गतिविधि
एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पैंसिया का मीडिया से कहना है कि मास्टर प्लान 2031 में चौडी सडकों के दोनों तरपफ 100- 100 मीटर क्षेत्र व्यवासायिक गतिविधियों के लिए रखने पर विचार चल रहा है, जिससे आवासीय कालोनियों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने में समस्या न आए।
इनर रिंग रोड पर मेडिसिटी
इसके साथ ही आगरा में इनर रिंग रोड पर मेडिसिटी का प्रस्ताव तैयार किया गया है, इसमें मेडिकल कॉलेज नर्सिंग कॉलेज से लेकर हास्पिटल और क्लीनिक बनाए जाएंगे। मेडिकल टूरिज्म को बढावा दिया जाएगा।