आगरालीक्स….. वीकेंड पर ताजमहल हाउसफुल हो गया। शनिवार सुबह से ही पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही, दोपहर होते होते पार्किंग के लिए भी जगह नहीं रही, ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही, ताज का दीदार करने के लिए परिवार के साथ पहुंचे लोगों को घंटों लाइन में इंतजार करना पडा, साथ ही वाहनों की संख्या अधिक होने पर यमुना किनारा रोड पर जाम के हालात रहे।
ताज पर शनिवार को 49053 ई-टिकट बेचे गए, जबकि करीब 1.05 लाख लोगों ने ताजमहल का दीदार किया। स्कूली बच्चों के ग्रुप होने से ताज पर भीड़ ज्यादा रही। ताज पर भीड़ का आलम ये था कि पश्चिमी गेट पार्किंग से लेकर यमुना किनारा पर हाथी घाट तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग बनी रही। इससे रात तक जाम लगा रहा। ताज पर पहली बार पूर्वी गेट से दक्षिणी गेट तक पर्यटकों की कतार पहुंच गई।
Leave a comment