शाम साढ़े सात बजे एसीएम तृतीय अरुण कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अभाविप के चारों कार्यकर्ताओं से लूट, हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराएं और मुकदमा में दर्ज निर्दोषों के नाम हटाने का आश्वासन दिया। इसके लिए मंगलवार को संगीन धाराएं हटाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा के बृजक्षेत्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राम प्रताप चौहान, जिलाध्यक्ष अशोक राना, महानगर अध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद दुबे गामा, बेबी रानी मौर्या, डॉ. रामबाबू हरित, डॉ. कुंदनिका शर्मा, प्रमोद गुप्ता, विजय शिवहरे, डॉ. जीएस धर्मेश, अनिल चौधरी, रामेश्वर चौधरी मौजूद रहे।
खंदारी परिसर कराया बंद, शिक्षकों ने दिया समर्थन
अभाविप कार्यकर्ताओं ने विवि के खंदारी परिसर स्थित आइईटी, आइटीएचएम को बंद करा दिया। यहां से छात्र-छात्राओं को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। कुछ देर के लिए एमजी रोड पर जाम भी लगा दिया। धरने में आरबीएस, सेंट जोंस कॉलेज के छात्र भी शामिल हो गए। कुछ छात्र विवि बंद कराने के लिए भी पहुंचे।
Leave a comment