ABVP call off agitation in Agra
आगरालीक्स….उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव के घर पुतला फूंकने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन गौतम, आशीष शास्त्री, सौरभ पाराशर और प्रशांत परमार पर लूट, हत्या सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके विरोध में सोमवार सुबह काफी संख्या में छात्र और आरएसएस से जुड़े संगठन स्पीड कलर लैब पर पहुंच गए। यहां पीसीएस प्री पर्चा लीक होने पर आयोग अध्यक्ष को हटाने और कार्यकर्ताओं से मुकदमा वापस लेने के विरोध में बेमियादी धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर प्रांत प्रचारक दिनेश जी ने कहा कि प्रदेश सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम पर घोटाले हो रहे हैं। इसका विरोध करने पर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका भविष्य चौपट किया जा रहा है। इसके विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ शाम को विधायक जगन प्रसाद गर्ग भी पहुंच गए।
शाम साढ़े सात बजे एसीएम तृतीय अरुण कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अभाविप के चारों कार्यकर्ताओं से लूट, हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराएं और मुकदमा में दर्ज निर्दोषों के नाम हटाने का आश्वासन दिया। इसके लिए मंगलवार को संगीन धाराएं हटाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा के बृजक्षेत्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राम प्रताप चौहान, जिलाध्यक्ष अशोक राना, महानगर अध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद दुबे गामा, बेबी रानी मौर्या, डॉ. रामबाबू हरित, डॉ. कुंदनिका शर्मा, प्रमोद गुप्ता, विजय शिवहरे, डॉ. जीएस धर्मेश, अनिल चौधरी, रामेश्वर चौधरी मौजूद रहे।
खंदारी परिसर कराया बंद, शिक्षकों ने दिया समर्थन
अभाविप कार्यकर्ताओं ने विवि के खंदारी परिसर स्थित आइईटी, आइटीएचएम को बंद करा दिया। यहां से छात्र-छात्राओं को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। कुछ देर के लिए एमजी रोड पर जाम भी लगा दिया। धरने में आरबीएस, सेंट जोंस कॉलेज के छात्र भी शामिल हो गए। कुछ छात्र विवि बंद कराने के लिए भी पहुंचे।