Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Advance IVF Specialist Dr Jay Mehta OPD at Dr Debashish Sarkar Sarkar Hospital Agra on 13th August 2023 #agra
आगरालीक्स ….आगरा के आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. देवाशीष सरकार के सरकार हॉस्पिटल में देश के बेहतरीन गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन से डा. जय मेहता से परामर्श ले सकते हैं। आईवीएफ असफल होने, स्टेम सेल थैरेपी, फाइब्रॉएड, पेल्विक आर्गन प्रोलेक्स से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष ओपीडी। कॉल करें 79832020282
मुंबई के श्री आईवीएफ क्लीनिक के एडवांस आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. जय मेहता 13 अगस्त को डॉ. देवाशीष सरकार के सरकार हॉस्पिटल, दिल्ली गेट, आगरा पर परामर्श देंगे। डॉ. जय मेहता एंडोमेट्राइसिस, एंडोमाइओसिस, पेल्विक आर्गन प्रोलेप्स, फाइब्राइड, स्टेम सेल थैरेपी, थिन एंडोमेट्रियम, फेल आईवीएफ, यूटराइन ट्रांसप्लांट के संबंध में परामर्श देंगे।
अप्वाइंटमेंट के लिए कॉल करें 79832020282