आगरालीक्स… बजट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी अब सुस्त पड़ती दिख रही है। आज सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार ने हल्की कमजोरी के साथ सत्र का आगाज किया।
दूसरी ओर रिलायंस इंड्रस्ट्रीज और आईटी शेयरों में खऱीदारी देखने को मिली, इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। सुबह साढ़े नौ बजे बीएसई का सेंसेक्स 64 अंक की बढ़त के साथ 51,596 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया, वहीं निफ्टी का इंडेक्स 14 अंक की हल्की तेजी के साथ 15,187 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया। बीएसई मिटकेप इंडेक्स लाल निशान, जबकि स्माल कैप इंडेक्स हरे निशान में रिकॉर्ड किया गया।
कुछ शेयरों में मामूली बढ़त
बीएसई पर आई टी इंडेक्स ने डेढ़ और टेक इंडेक्स ने सवा फीसदी की छलांग लगाई। मेटल और एफएमसीजी ने दो तिहाही से एक फिसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स पर इनफोसिस के शेयर 2,24 फीसदी की तेजी के साथ 1,320,90 रुपये के हो गए। टेक महिंद्र के शेयर 1.88 फीसदी की बढ़त दर्ज कर 1,004 रुपये तक पहुंचा। एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मामूली बढत देखी गई। दूसरी तरफ आईटीसी के शेयर 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 220.40 रुपये पर आ गए। ओएनजीसी, भारतीय एयरटेल, एचडीएफसी और सनफार्मा के शेयरों में मामूली गिरावट आई।