आगरालीक्स.. आगरा देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में बना हुआ है, जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह प्रदूषण वाहन और फैक्ट्री का नहीं है, यह अति सूक्ष्म कण हैं जो निर्माण कार्य, सडकों की खुदाई से लगातार बढ रहे हैं।
आगरा में 10 अक्टूबर यानी शनिवार को शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 255 रहा, इससे आगरा प्रदूषित शहरों में देश में नवें और प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा। इसमें भी अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से पांच गुना से अधिक 347 तक रही। कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 25 गुना से अधिक रही।
वायु गुणवत्ता एक्यूआइ
0-50 तक अच्छी
51-100 तक संतोषजनक
101-200 तक मध्यम
201-300 तक खराब
देश के प्रदूषित शहर
1 भिवाड़ी 310
2 बागपत 289
3 कलबुर्गी 286
4 जींद 270
5 बुलंदशहर 268
6 यमुनानगर 264
7 मेरठ 262
8 मुजफ्फरनगर 259
9 आगरा 255