केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने किया ऐलान
यूपी के 13 शहर और तमिलनाडू के 12 शहरों को योजना में शामिल किया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है जिसके 10 शहरों का इस योजना के तहत विकास किया जाएगा। गुजरात और कर्नाटक के 6-6 शहरों का शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल के चार शहरों को योजना में स्थान मिला है। राजस्थान के चार शहर शामिल किए गए हैं।
इन राजधानियों को किया गया शामिल
इस लिस्ट में जिन राजधानियों को जगह मिली है, उनमें चेन्नई, अहमदाबाद, ग्रेटर मुंबई, ग्रेटर हैदराबाद, पटना, शिमला, बेंगलुरु, दमन, त्रिवेंद्रम, पुडुचेरी, गंगटोक और कोलकाता शामिल हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने शहरों के नाम तय करने के लिए कुछ और समय मांगा है।
इसी साल विधानसभा चुनाव का सामना करने वाले बिहार के तीन शहरों को शामिल किया गया है।
यूपी और जम्मू-कश्मीर
स्मार्ट सिटी की लिस्ट जोरी होने के बाद यूपी और जम्मू-कश्मीर के दो शहरो में पेंच फंस गया है। यूपी सरकार ने केंद्र को 14 शहरों का नाम भेजा था। जबकि केंद्र ने यूपी के सिर्फ 13 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का फैसला लिया है। केंद्र ने यूपी सरकार को निर्देशित किया है कि वे मेरठ और रायबरेली में से किसी एक शहर को स्मार्ट सिटी के लिए चुनें। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने वहां के दो शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन केंद्र की ओर से जम्मू-कश्मीर के सिर्फ एक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की स्वीकृति है।
Leave a comment