आगरालीक्स……., आगरा में बिल्डर की कार से पुलिस कर्मी की बाइक के टकराने का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में थाना न्यू आगरा में भावना बिल्डर्स के एमडी और क्रेडाई के प्रेसीडेंट इलेक्ट भगत सिंह बघेल को हवालात में डाल दिया था। उनके खिलाफ धारा 147, 330, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में बिल्डर्स की एसोसिएशन क्रडाई के पदाधिकारी एसएसपी राजेश डी मोदक से मिले, उन्होंने पफीरोजाबाद में कार्यरत पुलिस कर्मी देवकीनंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, इस पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी है। बिल्डर्स का आरोप है कि हवालात में बंद कर उनकी आम लोगों बीच उज्जवल छवि को धूमिल किया गया है।

Leave a comment