Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra Chowpatty will be built like Masala Chowk of Jaipur, Know what will be special here…#agranews
आगरालीक्स…(8 October 2021 Agra News) आगरा में बनाई जा रही है चौपाटी. जयपुर के मसाला चौक की तरह होगी आगरा चौपाटी. एक ही स्थान पर बहुत कुछ होगा खास. एडीए ने किया भूमि पूजन…पढ़िए पूरी डिटेल
कुछ ऐसा होगी आगरा की चौपाटी
जयपुर का मसाला चौक तो आपने देखा ही होगा, अगर नहीं देखा तो हम आपको बता दें कि जयपुर का मसाला चौक एक चौपाटी है. यह शहरवासियों के साथ—साथ टूरिस्ट के लिए बेहद लोकप्रिय स्थान है. शाम होते ही यहां का नजारा अलग ही देखने को मिलता है. एक तरफ से छोटी—छोटी दुकानें. ब्लॉक सेक्सन में बनी दुकानों का एक ही रंग. इनके बीच में सीटिंग एरिया. जहां लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ एंज्वॉय करते हुए देखे जा सकते हैं. कुछ ऐसे ही अंदाज में आगरा में भी जयपुर के मसाला चौक की तरह आगरा चौपाटी बनाई जा रही है. एडीए ने इसका शुभारंभ भी कर दिया है.
यहां बनाई जा रही है चौपाटी
आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से ताजनगरी फेस 2 स्थित जोनल पार्क में आगरा चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है. शुक्रवार को यहां भूमि पूजन के साथ इसकी बुनियाद भी रख दी गई है. एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि चौपाटी जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि आगरा शहर में कई जगहों पर आगरा चौपाटी बनाई जाएगी.
चौपाटी में होगा ये खास
आगरा चौपाटी में 28 दुकानें होंगी. इसके अलावा यहां पर 100 वर्ग मीटर का एयरकंडीशनर हॉल भी बनाया जाएगा. इसके अलावा 700 वर्ग मी का सिटिंग एरिया होगा, जिसमें 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा आगरा चौपाटी पर स्थानीय लोगों के अतिरिक्त देसी विदेशी पर्यटक एक ही स्थान पर हर प्रकार के खाने स्वाद ले सकेंगे..