आगरालीक्स…शहर के एक हेयर ड्रेसर ने लोगों की नींद उडा दी है। पॉजिटिव आए मृतक के बेटे का किया था उसने मुंडन। हेयर ड्रेसर और मृतक के परिजनों को क्वारंटीन किया गया है। अब उससे बाल बनवाने वाले करीब एक दर्जन लोग परेशान हैं। सभी लोग हेयर ड्रेसर की सेहत पर नजर रखे हुए हैं।
मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
शहर के हॉटस्पॉट जगदीशपुरा के प्रताप नगर में रहने वाले की 11 मई को मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने उनका कोरोना टेस्ट कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे ने पिता की मृत्यु पर गढ़ी भदौरिया के एक हेयर ड्रेसर को बुलाकर अपना मुंडन कराया था। अगले दिन वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। मृतक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हेयर ड्रेसर समेत अन्य लोग तनाव में आ गए।
हेयर ड्रेसर को किया क्वारंटीन
हेयर ड्रेसर और मृतक के परिजनों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके बाद भी पुलिस ने मृतक के परिवार और हेयर ड्रेसर को क्वारंटीन कर दिया है।
लोगों ने कटवाए थे बाल
क्वारंटीन किए गए हेयर ड्रेसर से आसपास की कॉलोनी के लाेगों ने बाल कटवाए थे।सभी लोग होम क्वारंटीन हेयर ड्रेसर की सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं।