आगरालीक्स…कमला नगर में एक मकान में बने गोदाम में लगी आग. आग में घिर गया परिवार. पुलिस और दमकल ने ऐसे बचाई जान.
आगरा में गुरुवार सुबह कमला नगर क्षेत्र में बने दो मंजिला मकान के गोदाम में आग लग गई. यह मकान जी ब्लॉक में रहने वाले रामलाल का है. नीचे फैब्रिक फाम का गोदाम व दुकान है. प्रथम तल पर रामलाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक गोदाम में आग लग गई. आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और तेज लपटें उठने लगीं. आग थोड़ी देर में ही सीढ़ियों तक पहुंच गई जिससे प्रथम तल पर रहने वाला रामलाल का परिवार फंस गया. चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी. सूचना पर पहुंची दमकल और थाना पुलिस ने सबसे पहले प्रथम तल पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद करीब दो घंटे तक आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि आग में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.